पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के दिशा निर्देशो अनुसार यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई है। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को धुंध व कोहरे में सुरक्षित सफर करने बारे हिदायत दी गई। प्रभारी यातायात पश्चिम निरीक्षक जसबीर व स.उप.नि. राजेश द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई। इस दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों बारे बताया गया। ट्रैफिक प्रभारी पश्चिम निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया कि सर्दी/कोहरे के मौसम में एहतियात उपायों से आप स्वयं ही नहीं बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रख सकते है। कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर दृश्यता कम रहेगी। ऐसे में सड़कों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतनी होती है। वाहन चालक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं। धुंध के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें क्योंकि धुंध के दौरान हाई-बीम हेड लाईट कारगर नही होती है। इंडिकेटरस को भी ऑन रखें ताकि दूसरे वाहन को भी आपके वाहन का पता चल सके। यदि कोहरे के कारण दृश्यता न्यून हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फॉग लाइट को उपयोग अवश्य करें। दृश्यता बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। ड्राइव करते समय जरूरी है कि आपका पूरा ध्यान सड़क पर हो। धुंध के दौरान गाडियों की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचे। इमरजेंसी स्टॉप होने पर, जहां तक संभव हो सड़क से नीचे वाहन को उतारने की सलाह दी गई है। ओवरटेकिंग नही करने के अतिरिक्त, लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सड़कों पर वाहन रोकने से बचने के लिए भी कहा गया है। रोहतक पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जा रही है जो धुंध व कोहरे के मौसम में कारगर साबित होती है।

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!