Man in handcuffs

रोहतक पुलिस की टीम ने मोबाइल फोन छीनने की वारदात मे शामिल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पेश अदालत किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक राकेश सैनी ने बताया कि जहाजगढ जिला झज्जर निवासी सुभाष की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि दिनांक 20.06.2025 को सुभाष रेलवे स्टेशन की तरफ पैदल-2 जा रहा था। सुभाष जब नई अनाज मंडी, गेट न. 03 के पास पहुंचा तो उसी समय गाडी मे सवार युवक आये। युवको ने सुभाष को डरा धमका कर मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गये।
मामले की जांच पीएसआई विकास द्वारा अमल में लाई गई। दौरान जांच दिनांक 05.01.2026 को आरोपी अमन पुत्र सुभाष निवासी मदीना सोनीपत को सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ जिला सोनीपत मे दो मामले दर्ज है। वारदात मे शामिल रहे आरोपी पुनीत व नसीब को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी-
अमन पुत्र सुभाष निवासी मदीना सोनीपत

रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 266 दिनांक 21.06.2025 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस थाना शिवाजी कॉलोनी

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!