रोहतक पुलिस की टीम ने दुकान से हुये सामान चोरी की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना शहर रोहतक निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि कलानौर निवासी महावीर की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि महावीर ने गद्दी खेडी रोड पर मोटर वाइडिंग की दुकान कर रखी है। दिनांक 04.01.2026 को महावीर दोपहर के समय अपनी दुकान को खुला छोडकर मार्केट मे चला गया। वापिस आने पर महावीर को दुकान से 2 रील करीब 20 किलो कोपर स्कैरप चोरी हुआ मिला।
मामले की जांच मुख्य सिपाही संजय द्वारा अमल में लाई गई। दौरान जांच दिनांक 06.01.2026 को आरोपी योगेश पुत्र सुभाष निवासी श्याम कॉलोनी, रोहतक को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
योगेश पुत्र सुभाष निवासी श्याम कॉलोनी, रोहतक
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 06 दिनांक 06.01.2026 धारा 305, 331(3) बीएनएस थाना शहर रोहतक

