सब्जी व मशरूम उत्पादन से किसानों की आय में हो रही उल्लेखनीय वृद्धि
पानीपत, 19 दिसंबर। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष अनुदान योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत सब्जियों, मशरूम एवं आधुनिक तकनीक आधारित खेती के लिए किसानों को आकर्षक आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
डीसी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सब्जियों की खेती पर किसानों को 15,000 से 25,500 रुपये प्रति एकड़ तक का प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, बांस आधारित सब्जी उत्पादन पर 31,250 से 53,125 रुपये, आयरन स्टेकिंग तकनीक पर 70,500 से 1,19,850 रुपये तक की सहायता दी जा रही है। वहीं, प्लास्टिक मल्चिंग के लिए 2 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से अनुदान उपलब्ध है।
मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मशरूम झोपड़ी निर्माण हेतु 22,500 से 25,500 रुपये तथा मशरूम ट्रे पर 15,000 से 25,500 रुपये प्रति किसान की सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, बागवानी मशीनरी एवं उपकरणों की खरीद पर लागत मूल्य का 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।
जिला बागवानी अधिकारी डॉक्टर संदीप कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर जिले के किसान बेहतर आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। विभागीय सहयोग एवं तकनीकी मार्गदर्शन से किसान पारंपरिक खेती से आगे बढ़ते हुए उन्नत एवं लाभकारी फसलों की ओर अग्रसर हो रहे हैं। बांस स्टेकिंग तकनीक अपनाकर किसान लगभग 4 लाख रुपये प्रति एकड़ तक का लाभ अर्जित कर रहे हैं, जबकि गाजर की खेती से किसानों को करीब 2 लाख रुपये प्रति एकड़ तक की आय हो रही है।
विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर बागवानी फसलों का पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर अनुदान प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत एक किसान अधिकतम 5 एकड़ तक सब्जी फसलों पर अनुदान का लाभ ले सकता है। अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए किसान जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
