झज्जर के बादली के खेतों में रोहतक के गांव गिझी के एक युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने का मामला आया है। जानकारी के मुताबिक पहले उसे अपहरण करके निर्वस्त्र किया और शराब पिलाकर मारपीट की गई। बोतल पर बैठाने की जबरदस्ती की गई। किसी तरह जान बचाकर भागे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना एक दिसंबर की है। अब ठीक होने पर पीड़ित ने बादली थाना पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

रोहतक के गांव गिझी के अमरजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 1 दिसंबर को अपने निजी काम से बहादुरगढ़ आया हुआ था। इस दौरान उसके साले रवि का फोन आया कि उसे उससे मिलना है। अमरजीत ने उसे अपनी लोकेशन भेज दी, जो बहादुरगढ़–झज्जर रोड फ्लाईओवर के नीचे की थी। कुछ देर बाद रवि अपने दोस्तों के साथ कार में वहां पहुंच गया।अमरजीत का आरोप है कि कार से उतरते ही उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया और जबरन गाड़ी में बैठाकर बादली बाईपास के पास खेतों में ले गए।

पीड़ित के अनुसार खेतों में ले जाकर आरोपियों ने उसकी शर्ट फाड़ दी, उसे पूरी तरह निर्वस्त्र कर दिया और बेरहमी से मारपीट की। अमरजीत का आरोप है कि जब उसने भागने की कोशिश की, तो उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उसके मुंह में बोतल लगाकर जबरन शराब पिलाई गई, जिससे वह घायल हो गया। साथ ही आरोपियों ने उसे शराब की बोतल पर बैठाने की कोशिश की और तार से उसका गला घोटने का प्रयास भी किया, लेकिन वायर टूट गया।

अमरजीत के मुताबिक इसके बाद आरोपियों ने उसे कपड़े पहनाकर कार में डाला और शराब ठेके पर ले गए। इस दौरान मौका पाकर वह वहां से भाग निकला और किसी राहगीर से लिफ्ट लेकर बहादुरगढ़ स्थित अपनी बुआ के घर पहुंचा। परिजनों ने उसकी हालत देखकर तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। अब उसे अस्पताल से छुट्टी मिली।

पीड़ित के मुताबिक पुलिस अस्पताल में बयान लेने आई थी, लेकिन उसने ठीक होने के बाद औपचारिक शिकायत देने की बात कही थी। अब उसने थाना में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!