Site icon Digital Bhoomi – Haryana's Leading News Plate form and Weekly Newspaper Get latest Haryana News

रोहतक मे अधिकारी सभी पोर्टलों पर प्राप्त शिकायतों का तुरंत करें निपटारा :- अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार,विभागाध्यक्ष सप्ताह में दो बार करें समीक्षा


रोहतक, 19 दिसंबर : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार विभिन्न पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायत प्राप्त होते ही उचित कार्यवाही करें तथा किसी भी शिकायत को लंबित न छोड़े। विभागाध्यक्ष सप्ताह में दो बार स्वयं इन पोर्टल की शिकायतों की समीक्षा करें।
नरेंद्र कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीएम विंडो, जनसंवाद, समाधान शिविर, सीपीग्राम एवं एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निपटारे की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सीएम विंडो पोर्टल की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी हर शिकायत का समय पर उचित जवाब दाखिल करें तथा किसी भी शिकायत को लंबित न छोड़े। विभाग द्वारा शिकायत के संदर्भ में की गई कार्रवाई को टिप्पणी के तौर पर दर्ज करें।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत ऑवरड्ïयू न हो तथा समय पर जवाब दिया जाये। विभागाध्यक्ष सभी पोर्टल की शिकायतों की सप्ताह में कम से कम दो बार अपने कार्यालयों में समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर लंबित व ऑवरड्ïयू शिकायतों को आज शाम तक निपटाया जाये तथा इस कार्य में असफल रहने वाले अधिकारियों को शनिवार व रविवार को इन शिकायतों का निपटारा करना होगा।
नरेंद्र कुमार ने जनसंवाद पोर्टल की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी इन शिकायतों को आज शाम तक निपटाये। उन्होंने सीपीग्राम तथा एसएमजीटी पोर्टल की शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन पोर्टल पर लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करवाये। उन्होंने समाधान शिविरों की शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित शिकायतों का सोमवार तक निपटारा सुनिश्चित करवाये।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने विभाग अनुसार लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लंबे समय से लंबित शिकायतों का तुरंत समाधान करवाया जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निपटारा करते समय उचित टिप्पणी दर्ज की जाये तथा अन्य विभाग को शिकायत ट्रांसफर करते समय मूल शिकायत भी ट्रांसफर की जाये। रि-ओपन हुई शिकायतों पर उचित कार्रवाई करते हुए सरकार द्वारा नियुक्त किये गए एमिनेंट पर्सन के हस्ताक्षर करवाकर पोर्टल पर जवाब अपलोड किया जाये।
समीक्षा बैठक में नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, तहसीलदार यशपाल शर्मा, कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र मलिक, जिला नगर योजनाकार सुमनदीप, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, संदीप, जगमाल, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version