रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह डूमोलिया ने देर रात को फेसबुक पर लाइव होकर XEN पर गंभीर आरोप लगाए। छात्र नेता ने XEN पर करोड़ों रुपए के घोटाले करने का आरोप लगाते हुए वीसी से कार्रवाई करने की मांग की।

छात्र नेता विक्रम सिंह डूमोलिया ने कहा कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में वीसी प्रोफेसर राजबीर सिंह लोहान की नाक के नीचे पिछले 5 वर्षों में एक लाख रुपए से कम लागत के हजारों काम बगैर ऑनलाइन टेंडर के अपने चहेते ठेकदारों को देकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है। लेकिन आज तक अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

विक्रम सिंह डूमोलिया ने कहा कि MDU प्रशासन ने यूनिवर्सिटी हित में काम करने के लिए एडवाइजर नियुक्त कर रखे हैं , लेकिन XEN कार्यालय पद का दुरुपयोग कर छोटे छोटे टेंडर जान बूझकर निकालते हैं जिससे अपने चहेते ठेकेदारों को करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचा दे और मामला पकड़ में भी ना आए।

विक्रम डूमोलिया ने कहा कि MDU प्रशासन ने प्रोग्रामर नियुक्त कर रखे हैं, जिनसे वार्षिक कैलेंडर तैयार करवाया जाता है। लेकिन XEN ने वीसी को भी गुमराह कर रखा है। जिसके कारण एमडीयू ऑथोरिटी सवालों के घेरे में हैं और लाभ कुछ चहेते ठेकेदारों तक पहुंच रहा है।

विक्रम डूमोलिया ने आरोप लगाया कि XEN ने कुलसचिव निवास स्थान पर लगभग 20 लाख रुपए के काम बगैर अनुमति ऑनलाइन टेंडर के करवाए, जो पूर्णतया असंवैधानिक तरीका है। इसकी अनुमति आज तक नहीं ली गई, जिसके कारण कुलसचिव भी निशाने पर आए। यह बहुत बड़े भ्रष्टाचार का सीधा विषय है। वीसी को इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!