रोहतक, 19 दिसंबर : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को यमुना कार्य योजना तैयार करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समिति गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह अधिकारी आगामी दो दिन में एजेंडा में शामिल बिंदुओं का निरीक्षण कर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में यमुना कार्य योजना के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण की हिदायतों अनुसार ड्रेन नंबर 8 में केवल शोधित जल ही डाला जाना है। संबंधित अधिकारी सभी निर्धारित बिंदुओं का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें तथा यह सुनिश्चित करें कि जिला में किसी भी स्थान पर संबंधित ड्रेन में गंदा पानी न डाला जाये। उन्होंने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एनजीटी की हिदायतों की उल्लंघना करने वालों के चालान किये जाये।
उपायुक्त सचिन गुप्ता द्वारा गठित की गई समिति में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यकारी अभियंता/उपमंडल अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी का प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह समिति ड्रेन नंबर-8 एवं अन्य संबंधित चैनलों में अपशिष्ट जल के निर्वहन से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी तथा ड्रेन में अपशिष्ट जल डालने वाली एजेंसी पर तत्काल रोक लगाएगी।
सचिन गुप्ता ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि भविष्य में बिना उपचारित अपशिष्ट जल का निर्वहन किसी भी स्थिति में न हो। जांच टीम को निर्देश दिए गए कि वह अपनी कार्रवाई की विस्तृत अनुपालना रिपोर्ट 22 दिसंबर को बैठक में प्रस्तुत करे, ताकि आवश्यकतानुसार आगे की कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यावरण संरक्षण एवं यमुना नदी की स्वच्छता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता बलराज, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के अलावा संबंधित विभागों के कार्यकारी अभियंताओं में अरूण मुंजाल, संजीव कुमार, नवीन कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोहताश सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!