रोहतक पुलिस की टीम ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत युवक को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। युवक से कुल 52 पव्वे देसी शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है।
प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक राकेश सैनी ने बताया कि मुख्य सिपाही आशीष के नेतृत्व मे पुलिस टीम एकता कॉलोनी रोहतक के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त अजय पुत्र दिलबाग निवासी एकता कॉलोनी को काबू किया गया। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से 52 पव्वे देसी शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 534/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना शिवाजी कॉलोनी रोहतक मे अवैध शराब के 03 व हत्या के प्रयास के तहत 01 मामला दर्ज है।

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!