हरियाणा में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए बड़ी खबर है।हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए एनरोलमेंट फॉर्म भरने की तारीखें जारी कर दी हैं। बोर्ड के अनुसार, सभी अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए एनरोलमेंट शुल्क 150 रुपये तय किया गया है, जबकि दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों को 200 रुपये फीस देनी होगी।

अब तारीखें ध्यान से सुनिए—8 दिसंबर से 20 दिसंबर तक बिना किसी लेट फीस के फॉर्म भरे जा सकेंगे।

21 से 28 दिसंबर तक लेट फीस 300 रुपये होगी।और 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक लेट फीस हजार रुपये लगाई जाएगी।

स्कूलों को सभी छात्रों की एनरोलमेंट रिटर्न और फीस एकमुश्त जमा करनी होगी और सबसे अहम—डेडलाइन के बाद किसी प्रकार का ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। स्कूलों को दाखिला खारिज रजिस्टर में अंतिम छात्र के प्रवेश पेज की सत्यापित कॉपी अपलोड करनी होगी। कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए प्रश्न पत्र शुल्क 50 रुपये है, जो अंतिम तिथि के बाद बढ़कर 1000 रुपये तक हो सकता है।रजिस्ट्रेशन नियम भी साफ़ किए गए हैं। अगर किसी छात्र का 9वीं में पहले एनरोलमेंट हो चुका है और उसने 10वीं किसी अन्य बोर्ड से पास की है, तो 11वीं में दोबारा एनरोलमेंट करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन ऐसे छात्रों को पुनः रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी है, जिसकी फीस 100 रुपये होगी।

इसी तरह, 9वीं, 10वीं और 12वीं में वे छात्र जो पहले एनरोल रहे हैं और फेल हो गए या दोबारा उसी कक्षा में प्रवेश ले रहे हैं—उन्हें सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए भी 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा।इस बार आधार नंबर अनिवार्य किया गया है—विद्यार्थी और पिता, दोनों का।अगर पिता का आधार नहीं है, तो माता का आधार नंबर भरा जाएगा।फोटो केवल स्कूल यूनिफॉर्म में ही अपलोड की जाएगी।

इसके अलावा, APAR ID भी भरनी होगी।और अन्य राज्यों से आए छात्रों की SLC/TC और 10वीं की मार्कशीट भी अपलोड करना जरूरी है। फॉर्म भरने के बाद दो त्रुटियां—जन्मतिथि छोड़कर—मुफ्त में सुधारी जा सकेंगी।दो से ज्यादा गलती पर 300 रुपये प्रति त्रुटि शुल्क लगेगा।इसके आगे का सुधार बोर्ड कार्यालय में मूल रिकॉर्ड के साथ ऑफलाइन किया जाएगा

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!