रोहतक पुलिस की टीम ने गांव फरमाना खास में स्थित शराब के ठेके पर हुई फॉयरिंग की वारदात मे शामिल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को 02 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गंगानगर निवासी मनीष की शिकायत के आधार पर थाना महम मे अभियोग अंकित कर जाँच शुरू की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि मनीष शराब ठेकेदार का काम करता है। मनीष के पास कई दिनों से अलग अलग नंबर कॉल से रंगदारी माँगने की कॉल आ रही थी। दिनांक 24.10.2025 को मनीष के पास कॉल आयी कि उसके फ़रमाना गाँव में स्थित शराब ठेके पर अज्ञात युवकों ने फ़ायरिंग की है।
मामले की जांच स.उप.नि. विनोद द्वारा अमल में लाई गई। दौरान जांच दिनांक 18.12.2025 को आरोपी अक्षय उर्फ माकड पुत्र देवेन्द्र निवासी गांव फरमाणा को झुंझनु जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रय़ास, अवैध हथियार आदि के तहत 05 मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ थाना महम, रोहतक मे 03, राजस्थान व भिवानी मे एक-एक मामला दर्ज है। वारदात मे शामिल रहे आरोपी निशांत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी-
अक्षय़ उर्फ माकड पुत्र देवेन्द्र निवासी गांव फरमाणा
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 366 दिनांक 25.10.2025 धारा 109, 308(4), 351(3), 61(2), 3(5) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम थाना महम

