रोहतक के गांव रिटोली में स्थित शराब के ठेके पर शाम के समय कार सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

घायल युवक की पहचान गांव सुडाना निवासी दीपक के रूप में हुई है। दीपक शराब के ठेके पर अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान एक कार में सवार 5–6 युवक मौके पर पहुंचे और उतरते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

हमलावरों ने शराब के ठेके पर 30 से अधिक राउंड फायर किए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से दीपक घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे (गोलियों के खोल) बरामद कर लिए हैं तथा वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज करेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी हुई है।

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!