नगर निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम रोहतक द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है जिस दौरान अतिक्रमण करने वालो को चिन्हित कर उनके चालान किए जा रहे है। इसी कड़ी में नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने भू-अधिकारी संदीप बतरा की निगरानी व अतिक्रमण निरीक्षक गुरदेव सिंह की देख-रेख में सोनीपत रोड़, पुराना बस स्टैंड, भिवानी स्टैंड, छोटूराम चौक, मानसरोवर पार्क, डी-पार्क, मैडिकल मोड़, पावर हाउस, दिल्ली चौक इत्यादि स्थानो से अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया जा रहा है जिस दौरान अतिक्रमण करने वाले 38 व्यक्तियो के 16300 रूपये के चालान भी किए गए। इसके अतिरिक्त निगम की टीम द्वारा बोर्ड इत्यादि सड़क पर रखकर अतिक्रमण करने वालो के फलैक्स/बोर्ड जब्त किए गए क्योकि ऐसा करने से आने जाने वाले व्यक्तिओ को काफी असुविधा होती है। पूर्व में भी दुकानदारों से अपील की जा चुकी थी कि अतिक्रमण न करें अन्यथा नगर निगम द्वारा सम्बन्धित के विरूद्व कार्रवाई की जायेगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगें। परन्तु कुछ दुकानदार सड़कों, फुटपाथों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अवैध अतिक्रमण कर लेते है जिससे यातायात व आमजन के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। नगर निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है तथा आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। नगर निगम द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने नागरिकों एवं व्यापारियों से पुनः अपील की गई कि वे स्वेच्छा से सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाएं तथा शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

You missed

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!