आज डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की पैरोल का तीसरा दिन करनाल के एक पुलिस ने अधिकारी गुरुग्राम नामचर्चा घर पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नाराजगी के चलते 3 दिनों में डेरा प्रमुख केवल दो बार ही अपने परिवार वालों से मिला।

डेरा प्रमुख नामचर्चा घर की तीसरी मंजिल पर है। वह एक बार ही नीचे उतरा। किसी से भी नहीं मिल रहा। डेरा प्रमुख गुमुसुम है। उसका परिवार पहली मंजिल पर है, जबकि दूसरी मंजिल पर पुलिस तैनात है। डेरा प्रमुख हनीप्रीत से भी ज्यादा देर नहीं मिला। हनीप्रीत नामचर्चा घर से जा चुकी है। डेरा प्रमुख के परिवार और हनीप्रीत के बीच भी कोई बातचीत नहीं है। परिवार वहीं पर ही मौजूद है। ग्राउंड फ्लोर पर सेवादार तैनात हैं।

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!