उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि अचानक आई तेज बरसात को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। सभी डिस्पोजल, ड्रेन, नाले, पंपिंग सिस्टम समुचित तरीके से काम कर रहे हैं। तमाम प्रशासनिक अधिकारी फील्ड में उतरे हुए हैं।
तेज बरसात के बीच उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आज समूचे नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न बाजारों तथा रिहायशी कालोनियों में जाकर स्थिति का जायजा लिया।
यातायात व्यवस्था को जांचा और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने के उपरांत उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि केवल 4-5 ही ऐसे नगर के निचले क्षेत्र है जहां पर आसपास का पानी इकट्ठा हो गया है। लेकिन पानी ठहरा नहीं हुआ लगातार चल रहा है। निकासी का कार्य लगातार जारी है। बरसात रुकने की स्थिति में एक से डेढ़ घंटे के बीच पानी की निकासी हो जाएगी।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि इन चार-पांच क्षेत्रों में पानी इसलिए इकट्ठा हो गया, क्योंकि एक ही साथ 100 एमएम से ज्यादा बरसात आ गई। उन्होंने कहा कि न केवल वे स्वयं बल्कि जिला के तमाम एचसीएस अधिकारी, डीएसपी, पुलिस, नगर निगम, पब्लिक हेल्थ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा बीएंडआर के इंजीनियर्स फील्ड में लगातार काम कर रहे हैं।
पानी निकासी की तमाम व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ एक क्षेत्रों को छोडक़र यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रहा है। इसके साथ ही उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह बेवजह बाहर ना घूमे खासतौर पर ऐसे स्थानों पर अपने वाहन न खड़ा करें जिसकी वजह से यातायात बाधित हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समय में नकारात्मक प्रचार से भी बचना चाहिए क्योंकि नकारात्मक प्रचार से जनता में भय की स्थिति उत्पन्न होती है, जबकि वास्तविकता इससे परे है।
