रोहतक, 7 जनवरी : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के  कैलेंडर तथा सडक़ा सुरक्षा जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास है कि टैक्रोलॉजी का भरपूर उपयोग कर सडक़ दुर्घटनाओं को कम से कम किया जा सके तथा इन दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सके।
सचिन गुप्ता ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल के साथ सडक़ सुरक्षा  कैलेंडर एवं सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। सचिन गुप्ता ने नागरिकों का आह्वïान किया है कि वे स्वयं की सुरक्षा के दृष्टिïगत यातायात नियमों का स्वैच्छा से पालन करें। सरकार द्वारा यातायात नियमों को नागरिकों की सुरक्षा के लिए ही बनाया गया है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के तहत सीख से सुरक्षा, टैक्रोलॉजी से परिवर्तन की थीम के साथ जिला परिवहन अधिकारी एवं प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव कार्यालय द्वारा नागरिकों को यातायात नियमों के बारे जागरूक करने के उद्देश्य से  कैलेंडर जारी किया गया है। इसके अलावा कार्यालय द्वारा जनवरी माह के दौरान आयोजित किए जा रहे सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता पोस्टर भी जारी किया गया है। कैलेंडर व पोस्टर के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जायेगा।
सचिन गुप्ता ने कहा कि नागरिक गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। दोपहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवारी बैठाना नियमों का उल्लंघन है। दोपहिया वाहन बिना हेलमेट न चलाये। ऑवर लोड न चलाये। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। शराब पीकर गाड़ी न चलाये। स्कूल बस चलाते समय सडक़ सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत नियमों का पालन करें। नागरिक धुंध व कोहरे के समय वाहन की गति धीमी रखें। धुंध के मौसम में फोग लाइट का इस्तेमाल करें। हमेशा लेन में चले। अपने वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाये। बच्चों को सुरक्षित वाहन में स्कूल भेजें।
जिला परिवहन अधिकारी एवं प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत आगामी 31 जनवरी 2026 तक जिला में सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सडक़ दुर्घटनाओं को कम से कम करने के उद्देश्य से नागरिकों को यातायात नियमों बारे जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण, यातायात पुलिस, स्कूल कॉलेज तथा सभी सडक़ निर्माण संबंधित विभाग शामिल है। अभियान के दौरान पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा बारे नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर यातायात निरीक्षक जसबीर सिंह, उपनिरीक्षक राकेश कुमार के अलावा आरटीए कार्यालय के निरीक्षक जसबीर सिंह, उप निरीक्षक संदीप सिंह गुलिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You missed

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!