डूंगरपुर, – जिला परिषद सभागार में सोमवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत और BJP सांसद मन्नालाल रावत के बीच बहस हुई।

बैठक की शुरुआत में ही BAP सांसद राजकुमार रोत ने एजेंडे से इतर राज्य सरकार से जुड़े मुद्दे उठाए।इसके जवाब में BJP सांसद मन्नालाल रावत ने बैठक में केवल केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान बहस व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गई।स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस दौरान आसपुर विधायक उमेश डामोर भी बहस में शामिल हो गए,और विधायक एवं सांसद के बीच तीखी तकरार हुई। करीब 15 मिनट तक चले हंगामे के बादअन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया।इसके बाद बैठक दोबारा शांतिपूर्वक शुरू हुई।

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!