हरियाणा कांग्रेस में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा विरोधी खेमा एकजुट हो रहा है। इसके लिए करनाल को फोकल पॉइंट चुना गया है। पिछले 13 दिन में दो बार सभी हुड्डा विरोधी करनाल में एक मंच पर आ चुके हैं। इस बार बहाना था, असंध के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी के जन्मदिन का।

18 सितंबर को गोगी के 70वें बर्थडे पर हुई सभा में सांसद कुमारी सैलजा, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, उनके पूर्व सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा समेत कई नेता पहुंचे। गोगी की गिनती कुमारी सैलजा के खास करीबियों में होती है।

इस कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बीरेंद्र सिंह मंच पर मजाकिया अंदाज में उम्र का हवाला देते हुए खुद को नेतृत्व की लड़ाई से बाहर बता रहे हैं। फिर कुलदीप शर्मा की भी उम्र का हवाला दिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह माइक पर कहा- मंच पर कुलदीप शर्मा जी (पूर्व स्पीकर) बैठे हैं। पिछले दिनों सैलजा जी करनाल गई थीं। सैलजा के करनाल जाते ही 25 परसेंट कांग्रेस इकट्ठी हो गई थी, अब 75 बची है, इसको भी कर देंगे, क्योंकि कांग्रेस किसी की घर की प्रॉपर्टी नहीं है, दौलत नहीं है। अगर बीरेंद्र सिंह भी निकलकर ये कहे कि मेरे साथ चलो…तो मत चलना। अगर किसी को लगना है तो कांग्रेस के साथ लगना है।

बीरेंद्र ने आगे कहा- पंडित कुलदीप शर्मा कह रहे थे कि ये तो चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि जाट तो कभी संन्यास लेता ही नहीं। और हां…इसका सबतै ज्यादा बुरा मानेगा मेरा छौरा, यू मेरे कहां चिपट ग्या। लेकिन यह बात में इसलिए कहता हूं कि शमशेर सिंह गोगी के पास समय है, 15-20 साल की राजनीति करने का। बहन सैलजा जी के पास समय है और इस समय में आप कांग्रेस को मजबूती देंगे।

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि ऐसे नौजवान आगे निकले, जिनके मन में यह हो कि हरियाणा से बेइमानी का राज खत्म करना है। लोगों के साथ जुड़कर लड़ाई लड़ना चाहता हूं और आप उस लड़ाई का नेतृत्व करो। मुझे पता है कि सैलजा जो हमारी बहन है…ये तेरे (गोगी) से भी 10 साल छोटी हैं, इसकी यानी सैलजा की लड़ाई 25 साल और है। हमारे कुलदीप शर्मा …आपकी उम्र तो मेरे बरगी होगी, अक थोड़ा सा फर्क है।

इस पर दौरान कुलदीप शर्मा खड़े होकर बोले- चौधरी साहब मैं आप से 2 साल बड़ा हूं। जब कुलदीप ने ये कहा तो कुमारी सैलजा ने हैरानी का भाव दिखाया। बीरेंद्र बोले-दो साल बड़ा है… इसका मतलब ये भी गया…एक ये गया, एक मैं गया और भूपेंद्र हुड्डा भी मेरे से एक डेढ़ साल छोटा है, वो भी चला जाएगा।

मंच से उठे इन सवालों पर खुद सांसद कुमारी सैलजा ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि कांग्रेस नेता अपना नेतृत्व बदल रहे हैं। हम सब कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। हमारे नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और खड़गे हैं। इनके अलावा न हमारा कोई नेता था और न होगा।सैलजा ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा से लड़ना है, तो सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। पार्टी को लूज बनने से बचना होगा और संगठन को मजबूत करने पर फोकस करना होगा।

इससे पहले हुड्डा विरोधी कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी एकजुट हुए थे। तब इसे SRK का नाम मिला। कई मौकों पर बीरेंद्र सिंह भी इनके साथ खड़े नजर आते थे। हालांकि बाद में किरण चौधरी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चलीं गई। रणदीप सुरजेवाला अभी अलग ही नजर आते हैं।

कार्यक्रम के मंच पर कुमारी सैलजा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, जगाधरी विधायक अकरम खान, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, करनाल जिलाध्यक्ष राजेश वैध, पूर्व सांसद डीपी राय, कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा, शहरी प्रधान पराग गाबा, पूर्व विधायक रिशाल सिंह, बख्शीश सिंह और ललित बुटाना ने शिरकत की।

पिछले दिनों किरण चौधरी ने अपने सोशल मीडिया X पर एक पाडकॉस्ट की क्लिप शेयर की। जिसमें किरण दो अहम बातें कहती हुई नजर आईं। पहला-उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा बहुत लंबे समय से सुलझी हुई, ईमानदार और कर्मठ नेता हैं। दूसरा-मुझे मालूम है कि सैलजा को हराने की पूरी कोशिश की गई। हुड्डा ने अच्छे नेताओं को संभालने की बजाय आते ही कटाई-पटाई शुरू कर दी।

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का अप्रैल 2025 में तीन साल का कार्यकाल हो गया था। हालांकि अभी नया अध्यक्ष चुनने की कोई प्रक्रिया नहीं चली है। इसी तरह अक्टूबर 2024 में हरियाणा विधानसभा के चुनाव हुए थे। उसके बाद से कांग्रेस सदन में अपना नेता (सीएलपी) नहीं चुन पाई है। वही नेता प्रतिपक्ष बनेंगे।

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!