गोकर्ण धाम स्थित बाबा लक्ष्मण पुरी डेरे में 8 व 9 जनवरी बाबा लक्ष्मण पुरी महाराज की 31 पुण्यतिथि पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। धाम के पीठाधीश्वर उप आचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पूरी महाराज ने बताया कि डेरे में 8 जनवरी को देर रात 8 से 11 बजे तक भजन संध्या कार्यक्रम किया जाएगा। भजन संध्या में वृन्दावन बरसाना से बृजरस अनुरागी साध्वी पूर्णिमा (पूनम दीदी) भजन प्रस्तुत करेंगी। वहीं, 9 जनवरी को 31वां विशाल भंडारा लगाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर व नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में लुधियाना, उत्तराखंड, बिहार ,जालंधर, मुंबई, राजस्थान, सूरत व झारखंड आदि से श्रद्धालु पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जूना अखाड़ा सहित सभी अखाड़ों से भी अनेक साधु संत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बाबा लक्ष्मण पूरी महाराज के 31 वे कार्यक्रम में अनेक सामाजिक संगठन अपना सहयोग देंगे।
