रोहतक पुलिस की टीम ने लूट की वारदात मे शामिल तथा फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी पर जिला पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी को पेश अदालत किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना सांपला उप निरीक्षक पंकज ने बताया कि हसनगढ निवासी तरुण की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि तरुण दिल्ली मे नौकरी करता है। तरुण अपने घर से ओला इलेक्ट्रिक से अपनी डयूटी पर जाता है। दिनांक 28.07.2025 को तरुण डयूटी खत्म कर ओला इलेक्ट्रिक से वापिस अपने घर आ रहा था। तरुण जब बाबा हरिदास मंदिर, हसनगढ रोड पर पहुंचा तो पीछे से आ रही गाडी ने ओवरटेक करते हुये तरुण के आगे अडा दी। गाडी से तीन युवक आये। युवक ने पिस्तौल के बल पर तरुण का पर्स निकाल लिया। पर्स मे करीब 3 हजार रुपये व अन्य निजी कागजात मौजूद थे। युवको ने तरुण का मोबाइल फोन भी छीन लिया। चारो युवक गाडी में बैठकर मौके से फरार हो गये।
मामले की जांच उप.नि. अरविंद द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 05.01.2026 को वारदात मे शामिल रहे आरोपी अंकित पुत्र राज निवासी मोरखेडी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी साढे पांच महीने से फरार चल रहा था। आरोपी पर जिला पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। वारदात मे शामिल रहे आरोपी के तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी-
अंकित पुत्र राज निवासी मोरखेडी
अभियोग संख्या:-
अभियोग संख्या 301 दिनांक 29.07.2025 धारा 309(4), 3(5), 311 बीएनएस व शस्त्र अधिनियम थाना सांपला

YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
WhatsApp
error: Content is protected !!